Header Ads Widget

 

डॉ. भीमराव अंबेडकर राजस्थान दलित, आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना: विशेष जागरूकता शिविर होंगे आयोजित

 BBT Tiumes, बीकानेर



बीकानेर, 10 अक्टूबर। डॉ. भीमराव अंबेडकर राजस्थान दलित, आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना के तहत विशेष जागरूकता शिविर सोमवार को छत्तरगढ़ के ग्राम पंचायत सभागार एवं बुधवार (15 अक्टूबर) को भीनासर स्थित जवाहर स्कूल के पास, नायक समाज संस्था भवन में प्रातः11 से आयोजित किए जाएंगे।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र के महाप्रबंधक सुरेंद्र कुमार ने बताया कि औद्योगिक विकास में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्गों की प्रभावी भागीदारी के लिए डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजस्थान दलित, आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना के तहत विशेष जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। योजनान्तर्गत 25 लाख से कम के ऋण पर 9 प्रतिशत, 25 लाख से 5 करोड़ तक के ऋण पर 7 प्रतिशत एवं 5  से 10 करोड़ तक के ऋण पर 6 प्रतिशत ब्याज अनुदान एवं योजनान्तर्गत कुल परियोजना लागत का 25 प्रतिशत अथवा 25 लाख रूपए (जो भी कम हो) पूंजी अनदान देय है। शिविर के दौरान पात्र व्यक्तियों को उद्यम की स्थापना, विस्तार, विविधीकरण व आधुनिकीकरण के लिए विभिन्न प्रकार की वित्तीय सहायता, अनुदान एवं अन्य सुविधाओं संबंधी प्रावधान से संबंधित जानकारी दी जाएगी 

Post a Comment

0 Comments