Header Ads Widget

 

जिला कलेक्टर ने सूई और बखूसर में शिविरों का किया निरीक्षण

 BBT Times, बीकानेर





बीकानेर, 4 अक्टूबर। जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने शनिवार को सूई और बखूसर में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविरों का निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों का फीडबैक लिया और कहा कि प्रत्येक अधिकारी राज्य सरकार की मंशा के अनुसार आमजन के कार्यों का समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित गोद भराई कार्यक्रम में भागीदारी निभाई। उन्होंने कहा कि बचे हुए शिविरों का व्यापक प्रचार-प्रसार करें तथा अन्तिम प्रकरण के निस्तारण तक शिविर में बने रहें। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनके निस्तारण के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहन लाल, उपखंड अधिकारी दयानंद रुयाल और विकास अधिकारी किशोर कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments