Header Ads Widget

 

सागर होटल/बीकानेर में महिला से हैवानियत/मालिक पर केस दर्ज

 BBT Times, बीकानेर

 


बीकानेर, 27 सितंबर। जयपुर से काम के सिलसिले में बीकानेर आई एक महिला ने होटल मालिक पर रेप का गंभीर आरोप लगाया है। मामला बीछवाल थाना क्षेत्र के सागर होटल का है।

पीड़िता (36), जो जयपुर में रहकर प्रॉपर्टी कंसल्टेंट का कार्य करती है, 18 सितम्बर को व्यवसायिक काम से बीकानेर आई थी। 23 सितम्बर को उसने सागर होटल में ठहराव किया। इसी दौरान उसकी मुलाकात होटल मालिक अमित अग्रवाल से हुई। महिला का आरोप है कि होटल मालिक लगातार उसका पीछा करने लगा और उसकी निजी गतिविधियों में दखल देने लगा।

25 सितम्बर की रात होटल की छत पर ले जाकर उसे जबरन शराब पिलाई गई और फिर रेप किया गया। पीड़िता ने 26 सितम्बर को बीछवाल थाने में मामला दर्ज कराया।

बीछवाल SHO गोविंद सिंह चारण ने बताया कि महिला की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण भी करवाया गया है। 

Post a Comment

0 Comments