Header Ads Widget

 

बीकानेर की समाजसेवी मोनिका चौधरी ने भेजी राहत सामग्री, पंजाब के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आईं

 BBT Times, बीकानेर

📝प्रधान संपादक दिनेश गुप्ता की ख़बर


बीकानेर, 05 सितम्बर। पंजाब में आई भीषण बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए बीकानेर की सामाजिक कार्यकर्ता मोनिका चौधरी आगे आई हैं। उन्होंने अपने व्यक्तिगत स्तर पर राहत सामग्री इकट्ठी कर शुक्रवार को पंजाब रवाना की।

मोनिका चौधरी ने बताया कि उन्होंने बाढ़ पीड़ितों के लिए दवाइयाँ, कंबल, रेनकोट और बिस्कुट की बड़ी मात्रा में व्यवस्था कर भेजी है। उन्होंने कहा कि "जितना मेरे स्तर पर संभव हुआ, मैंने किया। यह हमारी इंसानियत और सामाजिक जिम्मेदारी है कि हम मुश्किल समय में जरूरतमंदों के साथ खड़े हों।"

पंजाब के विभिन्न इलाकों में इन दिनों बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है। हजारों लोग बेघर हो चुके हैं और उन्हें बुनियादी सुविधाओं की सख्त जरूरत है। ऐसे समय में बीकानेर की समाजसेवी मोनिका चौधरी का यह कदम राहत की किरण बनकर सामने आया है।


स्थानीय नागरिकों और समाजसेवियों ने मोनिका चौधरी की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि समाज में यदि हर व्यक्ति इसी तरह मदद का हाथ बढ़ाए तो संकट की घड़ी में किसी को भी अकेला नहीं रहना पड़ेगा।



---

Post a Comment

0 Comments