Header Ads Widget

 

गणेश चतुर्थी पे गणपति बप्पा की भक्ति में रमें ज्योतिषीचार्य मम्मू महाराज

 BBT Times, बीकानेर



बीकानेर, 02 सितम्बर। गणेश चतुर्थी से अनंत चौदस तक चलने वाले पावन पर्व पर बीकानेर के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ज्योतिषाचार्य राजेंद्र कुमार व्यास उर्फ़ ममू महाराज अपने पूरे परिवार सहित गणपति बप्पा की भक्ति में रमे हुए हैं।

ममू महाराज ने गणेश चतुर्थी के दिन अपने निवास पर गणपति जी की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की शुरुआत की। परिवार के सभी सदस्य देर रात तक भजन-कीर्तन, मंत्रोच्चार और आरती में शामिल होकर वातावरण को पूर्णतया भक्तिमय बना रहे हैं।

उन्होंने कहा कि गणेश जी विघ्नहर्ता हैं, उनकी आराधना से जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आती है। साथ ही समाज की उन्नति और देश की खुशहाली के लिए भी प्रार्थना की गई।

पूरे पर्व के दौरान अनंत चौदस तक प्रतिदिन विशेष आरती और प्रसाद वितरण होगा। इस धार्मिक आयोजन में परिवार के साथ-साथ श्रद्धालु और शिष्य भी बड़ी संख्या में शामिल हो रहे हैं और “गणपति बप्पा मोरया” के जयकारों से माहौल गूंज रहा है।

बीकानेर में ममू महाराज के इस धार्मिक अनुष्ठान की व्यापक चर्चा है और इसे समाज के लिए प्रेरणादायी उदाहरण माना जा रहा है।



-

Post a Comment

0 Comments