Header Ads Widget

 

महाविद्यालय स्तरीय राजस्थानी निबंध प्रतियोगिता 26 सितंबर को

 BBT Times, बीकानेर



बीकानेर, 24 सितंबर। 'सांस्कृतिक सृजन पखवाड़ै' के तहत राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी तथा श्री नेहरू शारदापीठ पी.जी. महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में 26 सितंबर को दोपहर 1 बजे 'विकसित भारत अर युवावां री भूमिका' विषयक महाविद्यालय स्तरीय राजस्थानी निबंध प्रतियोगिता   श्री नेहरू शारदापीठ महाविद्यालय सभागार में आयोजित होगी।‌ अकादमी सचिव शरद केवलिया व महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. प्रशांत बिस्सा ने बताया कि विश्वविद्यालय-महाविद्यालयों के विद्यार्थी इसमें भाग ले सकते हैं। उन्हें 500 शब्दों में उक्त राजस्थानी निबंध निर्धारित समय में लिखना होगा। 

Post a Comment

0 Comments