Header Ads Widget

 

उभरती प्रौद्योगिकियों पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित आरकेट और बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में हुआ आयोजन

 BBT Times, बीकानेर



बीकानेर, 26 सितम्बर।सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग द्वारा संचालित राजस्थान सेंटर फॉर एडवांस्ड टेक्नोलॉजी (आरकैट) और बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय (बीटीयू) के संयुक्त तत्वावधान में उभरती प्रौद्योगिकियों पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार को बीटीयू ऑडिटोरियम में किया गया। विद्यार्थियों को रोजगारपरक कौशल और नवीनतम तकनीकी ज्ञान प्रदान करने की दिशा में यह कार्यशाला महत्वपूर्ण रही।
शुभारम्भ बीटीयू के कुलगुरु प्रो. अखिल रंजन गर्ग तथा सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के अतिरिक्त निदेशक एवं आरकेट स्पोक इंचार्ज श्री सत्येन्द्र सिंह राठौड़ ने  दीप प्रज्वलन के साथ किया। कार्यक्रम का संचालन कार्यशाला संयोजक श्री जयभास्कर ने किया।
कुलपति प्रो. गर्ग ने इसे विद्यार्थियों के लिए उद्योगोन्मुखी, शिक्षा और करियर-उन्मुख कौशल विकास की दिशा में एक प्रभावी कदम बताया।
इस अवसर पर रेड हैट, माइक्रोसॉफ्ट, ईसी-काउंसिल, सीएडी सेंटर तथा अर्न्स्ट एंड यंग जैसी वैश्विक संस्थाओं के विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को नवीनतम तकनीकी प्रवृत्तियों एवं उद्योग की मांगों से अवगत कराया।
अतिरिक्त निदेशक श्री राठौड़ ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के ओईएम्स से आए विशेषज्ञ विद्यार्थियों को भविष्य की तकनीकी चुनौतियों के लिए तैयार करने में सहायक सिद्ध होंगे।
उप निदेशक श्री गगन भाटिया ने आरकेट की भूमिका और उद्देश्य पर डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को तकनीकी कौशल अर्जित करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि यह कार्यशाला विद्यार्थियों को उद्योग जगत की वास्तविक आवश्यकताओं से जोड़ने में अहम भूमिका निभाएगी।
बीकानेर डिविजनल मेंटर श्री दीपेश रामावत ने बताया कि तकनीकी सत्रों में श्री संजय श्रीवास्तव (रेड हैट, एशिया पसिफ़िक हेड), श्री सिद्धांत (ब्लॉकचेन), श्री राजीव भार्गव (सीएडी हेड), श्री सौरभ (माइक्रोसॉफ्ट) एवं श्री अनिल जांगिड (साइबर सिक्योरिटी) शामिल रहे, जिन्होंने विद्यार्थियों को उभरती प्रौद्योगिकियों की गहन जानकारी दी।
कार्यक्रम में बीटीयू के संगणक विज्ञान एवं अभियांत्रिकी तथा साइबर सिक्योरिटी विभाग के लगभग 250 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कुलगुरु ने आह्वान किया कि विद्यार्थी इस अवसर का अधिकतम लाभ उठाकर अपने तकनीकी दृष्टिकोण को व्यापक बनाएं और उद्योग-प्रेरित करियर अवसरों के लिए स्वयं को तैयार करें। 

Post a Comment

0 Comments