Header Ads Widget

 

विंटेज गाड़ी में सजे 24 कैरेट गोल्ड मुखमंडल वाले गणेश, देवीकुंड सागर में उमड़ा जनसैलाब

 BBT Times, बीकानेर

📝प्रधान संपादक दिनेश गुप्ता की ख़बर



अनंत चतुर्दशी पर पंडित विजय श्रीमाली परिवार ने किया विसर्जन, आरती-प्रसाद वितरण और पारंपरिक नृत्य ने बढ़ाया उत्साह
बीकानेर, 7 सितंबर। अनंत चतुर्दशी पर गणेश विसर्जन का अनोखा नज़ारा शनिवार, 6 सितंबर 2025 को देवीकुंड सागर में देखने को मिला। मुक्ताप्रसाद कॉलोनी निवासी पंडित विजय श्रीमाली अपने पूरे परिवार के साथ भगवान श्री गणेश की प्रतिमा का विसर्जन करने पहुंचे।
विशेष आकर्षण यह रहा कि भगवान गणेश को विंटेज गाड़ी में लेकर विसर्जन स्थल तक लाया गया। जैसे ही गाड़ी देवीकुंड सागर पहुंची, श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से वातावरण गूंज उठा।
गणेश प्रतिमा की सबसे बड़ी विशेषता उसका 24 कैरेट सोने से सुसज्जित मुखमंडल रहा, जिसने श्रद्धालुओं का ध्यान अपनी ओर खींचा। विसर्जन के अवसर पर श्रद्धालुओं ने आरती उतारी, प्रसाद वितरित किया और महिलाओं-बच्चों ने पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत कर माहौल को और भी उल्लासमय बना दिया। 



Post a Comment

0 Comments