Header Ads Widget

 

तभी आयेगा देश के मानचित्र पर बीकानेर उद्यमियों ने क़ानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को भिजवाया पत्र

 BBT Times, बीकानेर



बीकानेर, 6 अगस्त। बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के पूर्व अध्यक्ष मनमोहन कल्याणी, श्याम सुंदर सोनी, नरेश मित्तल एवं वीरेंद्र किराडू ने केन्द्रीय क़ानून एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को बीकानेर में ड्राईपोर्ट की स्थापना, हवाई सेवाओं के विस्तार एवं सिरेमिक्स उद्योगों को बढावा देने हेतु पत्र भिजवाया | पत्र में बताया गया कि बीकानेर में ड्राईपोर्ट की घोषणा भी बजट हो चुकी है | ड्राईपोर्ट स्थापना हेतु बीकानर विकास प्राधिकरण द्वारा ड्राईपोर्ट हेतु दी जाने वाली जमीन के बदले भारी राशि की मांग की जा रही है जिससे फिर एक बार ड्राईपोर्ट स्थापना का मार्ग अवरुद्ध होता नजर आ रहा है | इस हेतु  राज्य सरकार से ड्राईपोर्ट स्थापना हेतु उक्त भूमि निशुल्क उपलब्ध करवाने की अनुशंसा करें ताकि ड्राईपोर्ट की स्थापना हो सके ताकि बीकानेर जिला देश के मानचित्र में अपनी विशिष्ट पहचान बना सके | साथ ही बीकानेर जिले में प्रतिवर्ष 31 लाख टन क्ले का खनन होता है जिसका 98 प्रतिशत अन्य राज्यों को निर्यात हो जाता है | राज्य में उपलब्ध सिरेमिक खनिज जैसे क्ले, क्वार्टज व फ्ल्सपार पर आधारित लगभग 600 इकाइयां गुजरात के मोरबी टाऊन में कार्यरत है | कच्चे माल की उपलब्धता को देखते हुए मोरबी की इकाइयां बीकानेर में निवेश को बढाना चाहती है लेकिन बीकानेर में रिको द्वारा उद्योगों को विकसित करने के उद्देश्य की बजाय पूर्णतया व्यावसायिक रूख अपनाते हुए भूखंडों की कीमतें इतनी ज्यादा कर दी है कि बढी कीमतों से यहाँ निवेशक आने से कतराने लगे हैं | सिरेमिक उद्योग को बढावा देने हेतु रिको के भूखंडों की कीमतें कम करवाकर बड़े भूखंड उपलब्ध करवाने की अनुशंसा की जाए | साथ ही वर्तमान व्यवस्थाओं को देखते हुए बीकानेर से कोलकात्ता, गुवाहटी, बेंगलूरू व मुंबई जैसे महानगरों के लिए हवाई सेवाओं की नितांत आवश्यकता महसूस की जा रही है क्योंकि बीकानेर संभाग के औद्योगिक व व्यापारिक क्षेत्र से जुड़े लोगों को अपने व्यापार के सिलसिले में मुंबई, कोलकात्ता, गुवाहटी व बेंगलुरु आना- जाना रहता है और वर्तमान में इन महानगरों की यात्रा के लिए बीकानेर संभाग के नागरिकों को जयपुर व जोधपुर जाना पड़ता है जिससे समय व धन की अनावश्यक हानि होती है | 

Post a Comment

0 Comments