BBT Times, बीकानेर
बीकानेर, 7 अगस्त ! राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के प्रतिनिधि मंडल ने शिक्षकों की विभिन्न लंबित समस्याओं के निराकरण को लेकर निदेशक माध्यमिक एवं प्रारंभिक शिक्षा सीताराम जाट से द्विपक्षीय वार्ता की।
संगठन प्रतिनिधि मण्डल ने सत्र 2025- 26 का नवीन मांग पत्र निदेशक महोदय को प्रस्तुत किया जिसमें तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण करने एवं अति शीघ्र पदोन्नति करने, नवीन नामांकन के आधार पर स्टाफिंग पैटर्न संपन्न करने एवं सभी सवर्ग की वेतन विसंगति दूर करने, शिक्षा विभाग में कार्यरत समस्त संविदा कर्मियों को नियमीत करने, नव कर्मोनत उच्च माध्यमिक विद्यालयों में सभी पद स्वीकृत करने सहित 21 सूत्रीय मांग पत्र प्रस्तुत किया। जिस पर निदेशक महोदय ने निदेशालय स्तर की सभी समस्याओं का निराकरण करने एवं राज्य सरकार से संबंधित समस्याओं का निराकरण करने हेतु पत्र लिखने की बात कही। साथ ही उन्होंने संगठन प्रतिनिधियों को भरोसा दिया कि आपकी वाजिब समस्याओं का निराकरण निदेशालय स्तर से अति शीघ्र किया जाएगा । वार्ता में पांच विषयों की द्वितीय श्रेणी से व्याख्याता में बकाया पदोन्नतियां अति शीघ्र करने का भरोसा निदेशक द्वारा संगठन को दिया गया । वार्ता में ग्रीष्म अवकाश वेतन प्रकरण पर नो अपील जारी करने, महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालयों में अधिशेष कार्मिकों का पदस्थापन शहरी क्षेत्र एवं प्रारंभिक शिक्षा में करने की मांग की गई, वार्ता में शिक्षा शिक्षार्थी एवं शिक्षक हित पर विस्तार से मंथन किया गया। संगठन प्रतिनिधि मंडल में संगठन के संरक्षक पूनम चंद बिश्नोई ,मुख्य महामंत्री किशन लाल सारण ,बिकानेर जिलाध्यक्ष आनंद पारीक, जालौर के जिला अध्यक्ष जयकरण खिलेरी ,बीकानेर के गोविंद भार्गव ,मनोहर लाल व्याख्याता, श्री राम बिश्नोई वरिष्ठ अध्यापक सम्मिलित हुए। संगठन प्रतिनिधियों एवं निदेशक के मध्य वार्ता सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई।


0 Comments