Header Ads Widget

 

एक पेड़ मां के नाम और हरियालो राजस्थान जैसे अभियान प्रकृति संरक्षण की दृष्टि से महत्वपूर्ण: विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी आईजीएनपी कॉलोनी स्थित विद्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित

 BBT Times, बीकानेर



बीकानेर, 6 अगस्त। बीकानेर (पूर्व) विधानसभा क्षेत्र विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी ने बुधवार को इंदिरा गांधी नहर परियोजना कॉलोनी स्थित राजकीय विद्यालय में 'एक पेड़ माँ के नाम' अभियान के तहत पौधारोपण किया। इस दौरान स्कूल प्रबंधन द्वारा 101 पौधे लगाए गए।
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि पौधे लगाने के साथ इनकी देखभाल का संकल्प भी लिया जाए। उन्होंने कहा कि 'एक पेड़ मां के नाम' सहित हरियालो राजस्थान जैसे अभियानों से प्रकृति संरक्षण की दिशा में सकारात्मक परिणाम देखने को मिला है। 
कार्यक्रम में एसबीआई प्रबंधक कोमल माली, स्कूल प्रधानाचार्य चंदन सोलंकी, विद्यार्थी, स्टाफ सदस्य और आईजीएनपी अभियंता सुनील कस्वां और उप जिला शिक्षा अधिकारी अनिल बोड़ा मौजूद रहे। छात्रों ने पौधों को अपने परिवार के सदस्य के रूप में संरक्षित करने की शपथ ली और पौधों के रक्षा सूत्र बांधे। विधायक ने विद्यालय परिसर का भी अवलोकन किया और स्कूल भवन मरम्मत और रखरखाव कार्यों की सहमति जताई। विद्यालय के गणेश चौधरी और मदन कस्वां ने पर्यावरण संरक्षण पर व्याख्यान दिए। प्रधानाचार्य ने आभार जताया। 

Post a Comment

0 Comments