Header Ads Widget

 

विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम: बीकानेर (पश्चिम) विधानसभा क्षेत्र के सुपरवाइजर्स व बीएलओ लेंगे प्रशिक्षण

 BBT Times, बीकानेर





बीकानेर, 28 जुलाई। बीकानेर (पश्चिम) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के समस्त बूथ लेवल अधिकारियों व सुपरवाइजर्स के लिए राजकीय डूंगर कॉलेज स्थित प्रताप सभागार में विशेष गहन पुनरीक्षण प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा।

निर्वाचन पंजीयन अधिकारी व अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (नगर) रमेश देव ने बताया कि 29 जुलाई को सुपरवाइजर्स ब्लॉक संख्या 5,6,13,14,18 एवं बीएलओ भाग संख्या 51 से 100 तक, 30 जुलाई को सुपरवाइजर ब्लॉक संख्या 7,9,15,16 व बीएलओ भाग संख्या 101 से 150 तक तथा 31 जुलाई को सुपरवाइजर ब्लॉक संख्या 8,10,11,12,17 व बीएलओ भाग संख्या 151 से 196 तक के प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रातः 9:30 बजे से आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर डॉ. एस एल राठी, डॉ वाई बी माथुर, डॉ शमिंदर सक्सेना, डॉ राजाराम, डॉ सुरेश कुमार वर्मा, मुकेश आमेरिया, शिव कुमार टाक एवं राजीव गौतम द्वारा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान राज्य स्तरीय पर्यवेक्षक विभाग द्वारा प्रशिक्षण की गुणवत्ता की जांच की जाएगी। प्रशिक्षण के पश्चात गूगल फॉर्म के माध्यम से प्रशिक्षणार्थियों की ऑनलाइन परीक्षा ली जाएगी।

Post a Comment

0 Comments