Header Ads Widget

 

सावन माह में भादवे की तैयारी आज हुआ न्यू डाली बाई सेवा समिति का पोस्टर विमोचन

 BBT Times, बीकानेर


 

बीकानेर, 20 जुलाई। आज बीकानेर में बाबा रामदेव मंदिर के प्रांगण में न्यू डाली बाई सेवा समिति का पोस्टर विमोचन हुआ इस अवसर पर वयोवृद्ध चिकित्सक आचार्य मैं दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर बाबा रामदेव जी के जयकारे के साथ पोस्ट का विमोचन हुआ वहां पर एकत्रित भक्तों ने बाबा के जय कारों से समिति के कार्यकर्ताओं का हौसला अफजाई की इस अवसर पर न्यू डाली बाई समिति के कार्यकर्ता उपस्थित थे पोस्टर विमोचन के बाद प्रसाद वितरण किया गया यह सेवा रामदेवरा जाने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए चार दिन के लिए लगाई जाएगी इस अवसर पर समिति के गण मान्य  कार्यकर्ता जिसमें प्रमुख रूप से पार्षद प्रफुल्ल हाटीला,अमित अग्रवाल,सुनील धीर,हरिराम हाटीला
जेठाराम  जनागल,चुनीलाल हाटीला,दिनेश गुप्ता,नौशाद अली के कुमार आहूजा,सोहन लाल

Post a Comment

0 Comments