Header Ads Widget

 

सग्रंहकर्ता बीकानेर निवासी मोहम्मद इकबाल कि आज फतेहपुर शेखावटी के नगर परिषद के सभापति मुस्ताक जी नाजमी से मुलाकात

 BBT Times, बीकानेर 

 


बीकानेर, 19 जुलाई‌। सग्रंहकर्ता बीकानेर निवासी मोहम्मद इकबाल देवड़ा कि आज फतेहपुर शेखावटी के नगर परिषद के सभापति मुस्ताक जी नाजमी से मुलाकात हुई इकबाल देवड़ा मुलाकात करते वक्त अपने द्वारा इकट्ठी कि गई देश विदेश की करेंसी और एंटीक आइटम और भारत कि पुरानी करेंसी और माचिस बॉक्स व डाक टिकट द्वारा बनाया गया अपने कैटलॉग फतेहपुर शेखावटी नगर परिषद सभापति मुस्ताक जी नाजमी  को दिखाकर जल्द ही उनको फतेहपुर शेखावटी जिला सीकर मैं बुलाकर एक एंटीक चीजों का प्रोग्राम रखने का कहा 

Post a Comment

0 Comments