Header Ads Widget

 

मूवी हॉल बना मंदिर जी हाँ

 BBT Times,  बीकानेर




बीकानेर, 29 जुलाई।  आपके अपने बीकानेर में रिलीज़ हो चुकी है महाभारत नरसिम्हा फ़िल्म। 
 कृष्ण भावनामृत संघ बीकानेर के तत्वावधान में बीकानेर में सोमवार को कई स्थानों पर इस मूवी का प्रमोशन किया गया। इस्कॉन केआर सभी भक्त मंगलवार 29 जुलाई शाम 4 बजे इस मूवी को देखने जाएँगे। 
इस्कॉन बीकानेर केआर केंद्र प्रभारी श्रीमान संकर्षण प्रिय प्रभुजी तथा अन्य भक्तों ने सोमवार को भगवान नरसिंह की मूवी देखने के लिए सभी को प्रतोसहित किया तथा प्रसाद वितरण किया।

श्रीमान प्रेम प्रदीप प्रभुजी ने बताया कि मंगलवार को सब भक्त साथ में मूवी देखेंगे तथा बाद में मूवी हॉल में संकीर्तन भी होगा और जो भी भक्त आयेंगे उनको वैष्णव तिलक लगाया जाएगा और मिश्री का प्रसाद दिया जाएगा।  
आप सब भी सादर आमंत्रित है कृपया अधिक से अधिक संख्या में इस आध्यात्मिक फ़िल्म को देखने आइये 

Post a Comment

0 Comments