BBT Times, बीकानेर
हरे कृष्ण
बीकानेर, 29 जुलाई ! बीकानेर इस्कॉन के तत्वाधान में 200 से अधिक भक्त एक साथ नरसिंह अवतार फ़िल्म देखने सिनेमा गए। आज सिनेमा हॉल एक मंदिर के रूप में बदल गया। जिसमे मूवी शुरू होने से पहले भी हरे कृष्ण कीर्तन किया गया और जितने भी श्रद्धालु आए उन पर फूलों की वर्षा की गई, तथा उनको वैष्णव तिलक लगाया गया।
इस्कॉन बीकानेर की ओर से 200 से अधिक प्रसाद के पैकेट का वितरण किया गया।
सभी भक्तों ने बहुत ही हर्षोल्लास से शास्त्रों पर आधारित यह फ़िल्म देखी और अंत में हरे कृष्ण महामंत्र के कीर्तन पर खूब नृत्य किया। इस्कॉन बीकानेर के केंद्र प्रभारी श्रीमान संकर्षण प्रिय प्रभुजी ने बताया कि हम सब प्रेम की खोज कर रहे है तथा असली प्रेम तो भक्त और भगवान के बीच ही हो सकता है और श्री प्रहलाद महाराज और नरसिम्हा देव की इस मूवी से हम इस सच्चे प्रेम को प्रत्यक्ष देख सकते है।
जब हमारा विश्वास भी प्रहलाद महाराज जैसा दृढ़ होगा तो भगवान हमारे लिए खंभे से भी निकल सकते है।
आप सब से अनुरोध है कृपया ज़रूर यह मूवी देखने जाइये ।


0 Comments