Header Ads Widget

 

जिला कलक्टर ने पूगल में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में निभाई भागीदारी, विभिन्न सरकारी कार्यालयों का किया वार्षिक निरीक्षण

 BBT Times, बीकानेर



बीकानेर, 12 जून। जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने गुरुवार को पूगल ग्राम पंचायत परिसर में आयोजित उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में भागीदारी निभाई। इस दौरान ग्रामीणों ने पानी, बिजली, सीमाज्ञान सहित विभिन्न प्रकरण रखे। जिला कलक्टर ने इनके समयबद्ध निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने प्रतिमाह ग्राम पंचायत, उपखण्ड और जिला स्तर पर आयोजित होने वाली जनसुनवाईयों के बारे मे बताया और कहा कि उच्च स्तर पर इनकी नियमित समीक्षा की जाती है। इसके मद्देनजर प्रत्येक स्तर पर प्राप्त होने वाले प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। जिला कलक्टर ने उपखण्ड अधिकारी कार्यालय, पुलिस थाना और पंचायत समिति कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया। कार्यालयों में पत्रावलियों के समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए। कार्यालयों में साफ-सफाई रखने, पत्रावलियों को सुव्यवस्थित रखने तथा स्थानीय स्तर के कार्यों को समयबद्ध करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्मिक, दूरस्थ क्षेत्रों से आने वाले ग्रामीणों के प्रति अतिरिक्त संवेदनशीलता रखे। सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करें। उन्होंने वंदे गंगा, जल सरंक्षण जन अभियान की जानकारी दी और कहा कि अभियान में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी के प्रयास हो। ग्रामीणों को जल के महत्व एवं इसके सुदपयोग के बारे में बताएं। उन्होंने पूगल में बने नए पंचायत समिति भवन का अवलोकन भी किया। करणीसर भाटियान में टाटा पावर द्वारा स्थापित 300 केवी के सोलर प्लांट का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि बीकानेर में सोलर के क्षेत्र की अपार संभावनाओं के मद्देनजर विभिन्न निवेशकों द्वारा कार्य किया जा रहा है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री कावेन्द्र सागर, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सोहनलाल तथा उपखण्ड अधिकारी श्री राजेन्द्र कुमार सहित विभिन्न स्थानीय अधिकारी साथ रहे। 

Post a Comment

0 Comments