Header Ads Widget

 

बीकानेर फाइबर कूलर एसोसिएसन हरवर्ष की भांति इस बार भी करेगा पीबीएम सहित सभी सरकारी डिस्पेंसरी के खराब पड़े कूलरों को रिपेयर

 BBT Times, बीकानेर


 


बीकानेर, 3 मार्च।  बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, बीकानेर फाइबर कूलर एसोसिएसन अध्यक्ष कृष्ण कुमार मेहता, वीरेंद्र किराडू, अजय महात्मा, रितेश गुप्ता व पंकज कोचर ने संभागीय आयुक्त डॉ. रवि कुमार सुरपुर से मुलाक़ात कर हरवर्ष की भांति पीबीएम अस्पताल एवं बीकानेर की समस्त सरकारी डिस्पेंसरी में खराब पड़े कूलरों की मरम्मत एसोसिएसन के खर्च पर करवाने हेतु सहमति प्रदान करने का निवेदन किया | बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि बीकानेर फाइबर कूलर एसोसिएसन नर सेवा नारायण सेवा के साथ हरवर्ष पीबीएम अस्पताल सहित जिले की समस्त सरकारी डिस्पेंसरी में मरीजों तथा उनके परिजनों को गर्मी से बचाने के उद्देश्य से पिछले कई वर्षों से अपने खर्च पर कूलरों की मरम्मत करवाता आ रहा है | बीकानेर फाइबर कूलर एसोसिएसन अध्यक्ष कृष्ण कुमार मेहता ने कूलर मरम्मत की सहमति प्रदान का निवेदन करते हुए बताया कि कूलर मरम्मत की सहमति के साथ साथ इस कार्य हेतु नोडल अधिकारी की नियुक्ति की जाए ताकि हमें अस्पतालों में उपलब्ध खराब कूलरों की जानकारी तथा प्रशासनिक निर्देश प्राप्त हो सके | साथ ही कूलरों को मरम्मत में काम आने आवश्यक पुर्जों व औजारों को सुरक्षित भंडारण हेतु कक्ष भी उपलब्ध करवाया जाए |

Post a Comment

0 Comments