Header Ads Widget

 

सखी संस्कार म्यूज़िक एवं महिला सुरक्षा ग्रुप - विमंदित बालक बालिकाओं के साथ सेवाश्रम में बाल दिवस मनाया

 BBT Times, बीकानेर


 

बीकानेर, 14 नवम्बर। सखी संस्कार म्यूज़िक एवं महिला सुरक्षा ग्रुप - विमंदित बालक बालिकाओं के साथ सेवाश्रम में बाल दिवस मनाया   इस अवसर पर बच्चों ने केक भी काटा। ग्रुप की संस्थापक श्रीमती संध्या द्विवेदी के अनुसार ऐसे बच्चों के साथ  यह दिवस मना कर एक अलग ही आनंद की अनुभूति हुई। ग्रुप की अध्यक्ष डॉक्टर दीप्ति श्रीवास्तव ने बताया कि ऐसे बच्चों को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है और उन्हें एक अलग तरह से जीवन यापन करना पड़ता है। ऐसे अवसरों पर हम उन्हें कुछ खुशी के अवसर प्रदान करते हैं तो एक अलग ही उल्लास का वातावरण बन जाता है और उनमें एक नई ऊर्जा का संचार होता है। इस अवसर पर ग्रुप की सदस्य अंजलि मित्तल, ज्योति गौड, मैना निर्वाण, समता जी, सीमा जी, प्रिया जी आदि उपस्थित रहीं। इस अवसर पर ग्रुप की सदस्यों द्वारा झोपड़ पट्टी के बच्चों को भी मिठाई व फल वितरित किए गए।

Post a Comment

0 Comments