Header Ads Widget

 

संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में बैठक 20 को/शुक्रवार को आएंगे केंद्रीय मंत्री श्री मेघवाल/रोजगार विभाग के दल ने किया औचक निरीक्षण, कई जगह अनुपस्थित मिले युवा

 BBT Times, बीकानेर


 

संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में बैठक 20 को


बीकानेर, 14 नवम्बर। संभागीय आयुक्त श्रीमती वंदना सिंघवी की अध्यक्षता में 20 नवंबर को अपराह्न 3 बजे संभागीय आयुक्त कार्यालय में समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी।
अतिरिक्त संभागीय आयुक्त शैलेंद्र देवड़ा ने बताया कि बैठक में बजट घोषणा घोषणाओं और उनकी प्रगति, भूमि आवंटन प्रकरणों की प्रगति समीक्षा की जाएगी। वहीं शिलान्यास एवं लोकार्पण की समीक्षा होगी। बैठक में पेयजल आपूर्ति, लीकेज, जल शोधन, पेयजल कनेक्शन, जल जीवन मिशन, विद्युत आपूर्ति, बकाया विद्युत कनेक्शन, खराब ट्रांसफार्मर समीक्षा, पीएम सूर्य घर योजना, मौसमी बीमारियों, निशुल्क दवा योजना, अवैध खनन की रोकथाम, अमृत 2.0, खाद की उपलब्धता और वितरण की स्थिति, रोजगार मेलों सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी अधिकारियों को 18 नवंबर को प्रातः 11 बजे तक सभी बिंदुओं से संबंधित प्रगति सूचना उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि बैठक में संबंधित विभागों के संभाग स्तरीय अधिकारी मौजूद रहेंगे

शुक्रवार को आएंगे केंद्रीय मंत्री श्री मेघवाल

बीकानेर, 14 नवम्बर। केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल 15 नवंबर को प्रातः  9:30 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से प्रस्थान कर प्रातः 11 बजे नाल स्थित हवाई अड्डा पहुंचेंगे। श्री मेघवाल प्रातः 11 बजे कांता खतूरिया कॉलोनी में भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर ऑडिटोरियम एवं लाइब्रेरी शिलान्यास कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे। इस दौरान श्री मेघवाल विभिन्न कार्यक्रमों और बैठकों में शिरकत करेंगे तथा दोपहर 3:30 बजे हवाई मार्ग द्वारा दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

रोजगार विभाग के दल ने किया औचक निरीक्षण, कई जगह अनुपस्थित मिले युवा
बीकानेर, 14 नवम्बर। कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना के तहत बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने के लिए बेरोजगार प्रार्थियों को विभिन्न राजकीय विभागों में प्रतिदिन 4 घण्टे की इंटर्नशिप करने के लिए भेजा जाता है। इस सम्बन्ध में बुधवार को रोजगार कार्यालय द्वारा रासीसर व पलाना के विभिन्न विभागों में इंटर्नशिप करने वाले आशार्थियों का मौके पर पहुंचकर उनकी उपस्थिति का भौतिक सत्यापन किया गया।
उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय के उप निदेशक हरगोबिंद मित्तल ने बताया कि रासीसर में पुरोहितान बास, कुम्हारों का बास, तालरिया बास व पंचायतान बास में स्थित शिक्षा विभाग, आंगनबाड़ी एवं चिकित्सा विभाग के कार्यालयों एवं विद्यालयों में कार्यरत इंटर्न्स के भौतिक सत्यापन में कईं जगह इंटर्नशिप कर रहे प्रार्थी अनुपस्थित मिले तथा कुछ अन्य अनियमितताएं पाये जाने पर सम्बन्धित से प्रत्युत्तर मांगा गया है। इसी क्रम में पलाना स्थित विद्यालयों में भी कुछ इंटर्न अनुपस्थित पाये गये। जिनका बेरोजगार भत्ता नियमानुसार बन्द कर दिया गया है।
मित्तल ने बताया कि विभाग द्वारा इस योजनान्तर्गत उपस्थिति प्रमाण पत्रों एवं इंटर्न्स से लिये जाने वाले कार्यों का लगातार भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। जिसमें अनियमितता पाये जाने अथवा ऑनलाईन उपस्थिति में कूटरचित दस्तावेज अपलोड करने पर सम्बन्धित प्रार्थी से बेरोजगारी भत्ता राशि की वसूली कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिन विभागों में भी बेरोजगारी भत्ता हेतु इंटर्नशिप के लिए आशार्थी भेजे जा रहे हैं, वहां के कार्यालयाध्यक्ष उपस्थिति जारी करते समय विशेष ध्यान रखें। वे स्वयं समय-समय पर जांच करते रहें तथा त्रुटिपूर्ण उपस्थिति प्रमाण पत्र जारी न करें जिससे योजनान्तर्गत पात्र आशार्थियों को ही लाभ मिल सके। सत्यापन में पाई गई अनियमितता में किसी भी राजकीय कार्मिक के संलिप्त होने पर उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु प्रकरण सम्बन्धित उच्चाधिकारियों तथा योजना के नोडल अधिकारी जिला कलक्टर के ध्यान में लाया जाएगा।
रोजगार कार्यालय के कनिष्ठ रोजगार अधिकारी व भौतिक सत्यापन दल प्रभारी चौधरी दिनेश कुमार ने बताया कि जिले में किये जा रहे भौतिक सत्यापन में अनुचित तरीके से लाभ प्राप्त करने वाले प्रकरणों में लगभग 50 से अधिक प्रार्थियों से 7 लाख से अधिक की बेरोजगारी भत्ता राशि की वसूली की जा चुकी है तथा उनका बेरोजगारी भत्ता सदैव के लिए बन्द कर दिया गया है। इस योजनान्तर्गत अनुचित तरीके से बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने वालों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही प्रस्तावित करने का भी प्रावधान है।

Post a Comment

0 Comments